नई दिल्ली, मई 25 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। खजूरी खास इलाके में गुटखा थूकने के विवाद में गोलीबारी का मामला सामने आया है। गोली लगने से एक शख्स आमिर घायल हो गया। उसका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मामले में एक आरोपी अमन को वारदात के कुछ ही घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ है। जबकि वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों इरफान व रेहान की पुलिस को अभी तलाश है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व वारदात में इस्तेमाल तमंचे को बरामद करने के लिए छानबीन व छापेमारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक, शनिवार रात 8.41 बजे खजूरी खास थाने में आमिर नामक शख्स को गोली लगने की सूचना मिली। तत्काल एसएचओ राकेश यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां टीम को घायल आमिर निवासी , ...