श्रावस्ती, अक्टूबर 22 -- इकौना, संवाददाता। टाका लगाने के लिए धागा व दवाएं उपलब्ध न होने की सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों के मद्देनजर विधायक ने सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने सभी वार्डों का जायजा लिया। साथ ही धागा व दवाओं की उपलब्धता देखी। बीते शुक्रवार को इकौना थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हुआ था। जिसमें घायल तीन किशोरों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया था। जहां चिकित्सकों ने एक किशोर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो खबर प्रसारित कर अस्पताल में टाका लगाने के लिए धागा उपलब्ध न होने का दावा किया गया था। वायरल खबर को संज्ञान में लेकर मंगलवार को श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय ने सीएचसी इकौना का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई से लेकर सभी वार्डों की व्यवस्था का जायजा लिया...