बिजनौर, जून 9 -- महिला पर गुटखे के रेपर फेंकने तथा थूकने के आरोप को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराते हुए तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही हैं। गांव अमाननगर (हर्रायवाला) निवासी व्यक्ति का कहना है कि सोमवार सुबह उसकी पुत्रवधू पड़ोस की किराना स्टोर से सामान खरीदने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी दूसरे पक्ष के युवक ने उसकी पुत्रवधू पर गुटखे का खाली पाउच फेंक दिया। पाउच फेंकने का विरोध करने पर आरोपी ने उस पर गुटखा थूक दिया। इसके कारण दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और संघर्ष का रूप ले लिया। इसमें दोनों पक्षों के भूदेव, अमरजीत, मुकेश, कृष्णा देवी पत्नी प्रेम सिंह, लता देवी पत्नी राकेश कुमार तथा जरीफ अहमद पुत्र हमीद, मोबिन व मोसिन पुत्रगण जर...