फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- धनंजय चौहान, फरीदाबाद। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्तालय की ओर से तीन बड़ी गुटका, पान मसाला-तंबाकू बनाने वाली कंपनियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम ने मौके से कंप्यूटर और रिकॉर्ड जब्त किया, जिनकी जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि तंबाकू और गुटका उद्योग अक्सर टैक्स चोरी के मामलों में चर्चा में रहा है। पिछले साल जून में भी शहर में शिखर, दिलबाग, कमला पसंद जैसे नामी ब्रांडों पर बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी का मामला सामने आया था। करोड़ों रुपये की टैक्स रिकवरी के बाद विभाग ने इस सेक्टर पर निगरानी को और सख्त कर दिया था। इसी क्रम में एनआईटी 4 स्थित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर आयुक्तालय (सीजीएसटी) की टीम ने गुरुवार को व्यापक निरीक्षण किया। दस सदस्यीय टीम सुबह करीब 10 बजे कंपनियों के परिसर में पहुंची और देर शाम तक उत्प...