शामली, नवम्बर 15 -- झिंझाना। क्षेत्र के गुज्जर पुर गांव में गन्ना ढुलाई कर रहे ट्रक को रोककर दबंगों ने ट्रांसपोर्टर और उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। देर रात हुए इस हमले में ट्रांसपोर्टर का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गम्भीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद समेत 8 से 10 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को गांव ऊदपुर निवासी वेदपाल पुत्र अतर सिह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ट्रासपोटर है और गन्ना ढुलाई का कार्य करता है। 11 नवंबर की रात करीब 10 बजे उसका ट्रक ड्राईवर आमिर अजीजपुर सेंटर से गन्ना लेकर मिल जा रहा था। जब ट्रक गांव गुज्जरपुर पहुंचा तो गन्ने में केविल उलझने से ट्रक रुक गया। इसी दौरान कुछ दबंगों ने ट्रक को जबरन रोक लिया। ड्राईवर की सूचना पर वेदपाल ...