शामली, अप्रैल 22 -- गुज्जरपुर ईंटो के भटठे पर दो टैक्टर चालक पक्षो के मध्य किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद बंदूक व लाठीडंडे निकल आये और जमकर मारपीट हुई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है। झिंझाना थानाक्षैत्र के गांव गुज्जरपुर ईेंटो के भटठे पर दो पक्षो के मध्य आपस मे कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनेा पक्षो मे लाठीडंडे निकल आये।बताया गया है कि देानेा पक्षो ने अन्य लोगो को मौके पर बुला लिया और जमकर संघर्ष किया। जिसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमे बंदूक व लाठीडंडो लिये दिख रहे है। हिन्दुस्तान विडियों की पुष्टि नही करता। विडियों का संज्ञान लेकर पुलिस ने भी जॉच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...