कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। गुजैनी में छह दिनों के भीतर बंदरों ने 11 लोगों को अपना शिकार बनाया है। गुरुवार को ई ब्लॉक, गुजैनी में स्कूल के दो बच्चों को बंदरों ने काट लिया। जन जागृति मंच ने शिकायत नगर निगम और वन विभाग से की है तो दोनों एक दूसरे की जिम्मेदारी बता बला टाल दे रहे हैं। गुरुवार को ई ब्लॉक गुजैनी के एकमे स्कूल में कटखने बंदर छात्र अंश और छात्रा प्रतिभा उपाध्यक्ष को काट लिया। बाकी बच्चों ने हल्ला मचाया तो बंदर भाग गया। कब किसे बंदर ने काटा 6 दिसंबर को दबौली निवासी सार्थक मिश्र को पार्क में काटा। 8 दिसंबर 60 वर्षीय श्रीराम अवस्थी, शिक्षिका पिंकी सिंह और सुषमा को स्कूल परिसर में काटा। 10 दिसंबर को एफ ब्लॉक गुजैनी ननिवासी अजय, रतनलाल नगर निवासी 8 साल के हरमीत सिंह, जे ब्लॉक, गुजैनी निवासी संकल्प को काटा। इनके सहि...