कानपुर, जनवरी 12 -- - घरेलू विवाद में हत्या कर घर में ताला डाल हो गया था फरार कानपुर दक्षिण, संवाददाता। गोविंदनगर के गुजैनी में गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद मकान में ताला बंद कर फरार हुआ पति पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सोमवार को पुलिस ने उसे घाटमपुर चौराहे से गिरफ्तार किया है। गुजैनी एफ ब्लॉक में 17 दिन पहले पति ने बेलन और तवे से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। मामले में पुलिस सास और ममेरे ससुर को पहले ही जेल भेज चुकी है। रेऊना थानाक्षेत्र के अकबरपुर झवैया निवासी 25 वर्षीय रोशनी देवी की शादी 18 दिसंबर 2024 को गांव के ही संजय कुमार से हुई थी। शादी के बाद परिवार संग गुजैनी एफ ब्लॉक स्थित कालोनी में रहकर गड़रियन पुरवा स्थित फैक्ट्री में काम करता था। संजय की यह दूसरी शादी थी, उसकी पहली पत्नी ने सुसाइड कर लिया था...