कानपुर, दिसम्बर 27 -- कानपुर दक्षिण, संवाददाता। गोविंदनगर के गुजैनी एफ ब्लॉक में शुक्रवार रात को युवक ने तवे और बेलन से चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद घर में ताला लगाकर फरार हो गया। बहन का मोबाइल स्विच ऑफ होने पर भाई ने अनहोनी की आंशका पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ताला तोड़कर अंदर पहुंची तो पहली मंजिल पर महिला का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास में ही खून लगा तवा और बेलन भी पड़ा था। रेऊना थाना क्षेत्र के अकबरपुर झवैया निवासी राहुल कुमार ने बताया कि उसकी बहन 25 वर्षीय रोशनी देवी की शादी 18 दिसंबर 24 को मूलरूप से दहेली गांव और वर्तमान में गुजैनी निवासी संजय कुमार से हुई थी। संजय गड़रियन पुरवा स्थित मेटल फैक्ट्री में काम करता था। संजय की यह दूसरी शादी थी, उसकी पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी। संजय के पहली पत्नी से 12 साल...