कानपुर, मई 3 -- कानपुर दक्षिण। गुजैनी के जरौली फेज दो वैदेही विहार में चोरों ने ऑर्डिनेंस फैक्टरी कर्मी के घर को निशाना बनाते हुए 20 लाख का माल पार कर दिया। घटना के वक्त कर्मी अपना इलाज कराने पत्नी संग नोएडा बेटे के यहां गए थे। पड़ोसियों ने घर की लाइट व गेट खुला देखा तो परिवार को सूचना दी। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे तलाशे तो दो संदिग्ध वारदात करते दिए। शुक्रवार रात रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वैदेही विहार एलआईजी कॉलोनी निवासी अनिल कुमार दीक्षित अर्मापुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी में कार्यरत हैं। बेटा दिव्यांश नोएडा में रहता है। पीड़ित के मुताबिक, अनिल कुमार के सिर में खून के थक्के जमने की शिकायत है, जिसका इलाज वह नोएडा स्थित अस्पताल में करा रहे हैं। 14 अप्रैल को वह पत्नी शैल संग इलाज कराने गए थे। 24 अप्रैल की रात करीब ...