रामपुर, जून 1 -- शुक्रवार रात क्षेत्र के गुजरैला गांव में एबीसी केबल (एरियल बंडल केबल) में आग लग गई। इससे एक ट्रांसफारमर से जुड़े दर्जनों घरों की विद्युतापूर्ति ठप हो गयी।बताया जा रहा है कि गर्मी के चलते फाल्ट होने से केबल में आग लग गयी थी। रात करीब नौ बजे आबादी के पास से गुजर रही एबीसी केबल में अचानक आग लग गयी। करीब बीस मिनट तक केबल जलती रही और केबिल की चिंगारी दूर तक दिखायी दी।आग लगने के बाद केबिल टूट कर रोड पर गिर गयी और बिजली सप्लाई बाधित हो गई। केबिल के रोड पर गिरने से घबराये ग्रामीणों ने मामले की सूचना बिजलीकर्मियों को दी और उपकेन्द्र से विद्युत सप्लाई बंद करायी। केबिल में आग लगने की सूचना पर विभाागीय टीम रात में ही मौके पर पहुंच गयी । इस दौरान पूरी रात एक मोहल्ले की विद्युतापूर्ति बाधित रही। भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशान...