बरेली, जुलाई 11 -- गुजरात में पुल गिरने की घटना के बाद बरेली मंडल के 50 साल से अधिक पुराने पुलों का सेफ्टी ऑडिट शुरू करा दिया है। शासन के आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने सेफ्टी ऑडिट शुरू कराया है। 15 दिन में ऑडिट रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। बरेली मंडल के चारों जिलों में 66 पुल 50 साल से अधिक पुराने हैं। सेफ्टी ऑडिट में खामियां सामने आने के बाद उनको दुरुस्त कराया जाएगा। दो दिन पहले गुजरात के महिसासागर नदी पर बना चार दशक पुराना पुल गिर गया था। पुल के गिरने ने कई लोगों की मौत हो गई थी। गुजरात की घटना के बाद पीडब्ल्यूडी हेडक्वार्टर ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए। हेडक्वार्टर अधिकारियों ने प्रदेश के सभी पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन के साथ वर्चुअल मीटिंग की। पुराने पुलों की स्थिति के बारे में पूछताछ की। मुख्यालय ने पुराने पुलों के स्थलीय निरीक्षण का आदेश द...