अहमदाबाद, जुलाई 1 -- गुजरात हाईकोर्ट ने वरिष्ठ वकील भास्कर तन्ना के खिलाफ वर्चुअल सुनवाई के दौरान कथित तौर पर बीयर पीने के आरोप में अदालत की अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू की है। जस्टिस एएस सुपेहिया और न्यायमूर्ति आरटी वच्छानी की अदालत ने वरिष्ठ वकील भास्कर तन्ना के आचरण को अपमानजनक बताते हुए उनको वर्चुअल मोड से पेश होने से रोक दिया। अदालत ने कहा कि भास्कर तन्ना का आचरण ऐसा है कि उनसे वरिष्ठ अधिवक्ता की उपाधि ही वापस ले लेनी चाहिए। हालांकि अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई करने का फैसला किया। बता दें कि वर्चुअल सुनवाई के दौरान वरिष्ठ वकील भास्कर तन्ना के कथित तौर पर बीयर पीने और फोन पर बात करने की घटना 25 जून को जस्टिस संदीप भट्ट की पीठ के समक्ष हुई। इस सुनवाई के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हो गई थी। जस्टिस सुपेहिय...