देहरादून, जनवरी 28 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। गुजरात हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश के देहरादून में दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। चोरी की वारदात मसूरी रोड स्थित एक विवाह समारोह के दौरान हुई। मामले में राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुजरात उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल बीते 26 जनवरी को एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए फूटहिल गार्डन, न्यू मसूरी रोड, मालसी, देहरादून आई थीं। शाम 4.45 बजे से 5.15 बजे के बीच विवाह स्थल पर उनके दो आईफोन चोरी हुए। इनमें एक फोन चीफ जस्टिस के नाम पर और दूसरा रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय के जरिए खरीदा गया। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गुजरात हाईकोर्ट अहमदाबाद के रजिस्ट्रार जनरल मूलचंद त्यागी ने तहरीर दी। जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कि...