देहरादून, जनवरी 30 -- आम लोगों के शादी, बाजार, पार्क आदि में मोबाइल चोरी होना सामान्य बात है। लेकिन कभी-कभी वीआईपी लोग भी इसका शिकार बन जाते हैं। लेटेस्ट मामला गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस का है, जिनके देहरादून में दो मोबाइल फोन चोरी हो गए। चोरी की वारदात मसूरी रोड स्थित एक विवाह समारोह के दौरान हुई। रजिस्ट्रार जनरल ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद राजपुर थाना पुलिस ने केस मामले की जांच शुरू कर दी है। गुजरात हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल बीते 26 जनवरी को एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए फूटहिल गार्डन, न्यू मसूरी रोड, मालसी, देहरादून आई थीं। शाम 4.45 बजे से 5.15 बजे के बीच विवाह स्थल पर उनके दो आईफोन चोरी हुए। इनमें एक फोन चीफ जस्टिस के नाम पर और दूसरा रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय के जरिए खरीदा गया। राजपुर थानाध्यक्ष प...