प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के शिल्प हाट में शनिवार को गुजरात हस्तशिल्प उत्सव का उद्घाटन कमांडेंट मनोज कुमार ने किया। मेले में पटोला बुनाई, शॉल, कसीदाकारी, अजरख प्रिंट, जरी प्रिंट, मोती, नेल पेंटिंग स्टोन, लेदर वर्क, लकड़ी और धातु के सामान, ज्वेलरी, आभूषण आदि सामान स्टालों पर सजे हैं। मार्केटिंग मैनेजर डॉ. स्नेहाल मक्वाना ने बताया कि उत्सव आठ जनवरी 2024 तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...