गुमला, मई 5 -- गुमला प्रतिनिधि। रोजगार की तलाश में अपने घर-आंगन छोड़ दूसरे प्रदेशों में पसीना बहाने वाले मजदूरी की परेशानी कम नहीं होती। कहीं उन्हें बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया जाता है ,तो कहीं उनके श्रम का मेहनताना भी नहीं मिलता। गुमला के घाघरा से गुजरात काम करने गये मजदूरों की कुछ ही दुर्दशा को लेकर मिशन बदलाव की टीम श्रम अधीक्षक के दफ्तर में पहुंचा और गुमला के मजदूरों की समस्या उनके समक्ष रखी। पिछले दिनों घाघरा के मजदूरों ने गुजरात से वीडियो के माध्यम से मिशन बदलाव को उनकी परेशानी की जानकारी देते मदद की गुहार लगायी थी। मजदूरों ने अपनी पीड़ा बयां करते बताया कि तीन-चार महीने काम करने के बाद भी उन्हें मजदूरी नहीं दी गयी,और मजदूर जब मैनेजर से गांव जाने की बाद कहते है तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। मजदूरों की इसी पीड़ी-वेदना को ...