बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। जमीन का सौदा कराने के नाम पर किसानों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले महीपाल यादव गैंग के सदस्य मीरगंज के गांव मसीहाबाद निवासी सत्यवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह करीब दो साल से वांछित था और गुजरात में छिपा था। पुलिस ने उसे फरार घोषित किया तो सोमवार को वह सरेंडर होने की फिराक में बरेली आया, तभी पुलिस ने दबोच लिया। जमीनों का सौदा कराने के बहाने किसानों से करोड़ों की ठगी करने वाले मीरगंज के गांव मसीहाबाद के प्रधान महीपाल यादव गैंग के खिलाफ वर्ष 2023 में भोजीपुरा, मीरगंज और भुता थानों में करीब 20 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इन मुकदमों में इसी गांव के सत्यवीर के अलावा धीरेंद्र यादव, घंघोरा पिपरिया थाना भोजीपुरा के सतेंद्र यादव, गाजियाबाद के परवेज अली, बदायूं के रामबाबू यादव, रामपुर के श्या...