कटिहार, जुलाई 27 -- अमदाबाद। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बैरिया ग्राम पंचायत स्थित गौरीपुर गांव के एक 18 वर्षीय युवक की ट्रेन से घर लौटते वक्त मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रिंटू कुमार मंडल को गांव के ही फेकन मंडल दो माह पूर्व मजदूरी के लिए गुजरात ले गया था। वहां काम के दौरान रिंटू की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन इसके बावजूद फेकन मंडल उससे जबरन काम कराता रहा। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर बिना किसी इलाज के उसे ट्रेन से घर भेज दिया गया। 23 जुलाई की रात, मध्य प्रदेश के गुना जंक्शन स्टेशन पर रिंटू की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद परिजन गुना पहुंचे, जहां रेलवे अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शनिवार को शव गांव पहुंचते ही पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई और पूरे गा...