गंगापार, सितम्बर 10 -- हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी इमामगंज क्षेत्र के मिश्री गांव में युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद गुजरात से घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मिश्री गांव निवासी 23 वर्षीय मुकेश सरोज पुत्र गिरजा शंकर सरोज गुजरात में रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करता था। जहां वह रोज कि तरह सात सितंबर को भी ट्रेन से निकाला था, मगर दुर्भाग्य की वह अचानक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो रोते-बिलखते परिजन गुजरात शहर के लिए निकाल दिए। वहीं पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव लेकर परिजन जब घर पहुंचे तो पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार युवक की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पहले हुई थी, जिसके एक चार माह का पुत्र भी है। बहरहाल घटना से पत्नी ...