गढ़वा, नवम्बर 12 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत अधौरा गांव निवासी मोस्तकीम अंसारी के 32 वर्षीय पुत्र आफताब अंसारी का शव बुधवार को गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से कोहराम मच गया। वह गुजरात का सूरत काम करने के लिए गया हुआ था। वहां वह डेंगू बुखार के चपेट में आ गया था। उससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि आफताब पांच माह पूर्व ही गुजरात के सूरत का गया था। वह वहां इम्ब्रोडरी मशीन चलाता था। सोमवार शाम में उसे बुखार आने पर सूरत म्यूसिपल मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां डाक्टर के जांच में डेंगू बुखार निकला। इलाज के क्रम में ही रात में उसकी मौत हो गई। बुधवार को निजी एंबुलेंस से शव पैतृक गांव पहुंचा। जहां पर परिजनों के चीत्कार से गांव में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है। घटना की सूचना पर पंडरिया पंच...