हरिद्वार, मई 27 -- हरिद्वार। जीआरपी की सतर्कता से दो नाबालिग बालिकाओं को सकुशल गुजरात पुलिस के सुपुर्द किया गया, जो घर से बिना बताए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आ गई थीं। दोनों लड़कियों की उम्र 13 और 17 वर्ष हैं और वे जामनगर, गुजरात की रहने वाली हैं। एसओ अनुज सिंह ने बताया कि दोनों लड़कियां हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लावारिस हालत में घूम रही थीं, जब जीआरपी कर्मियों ने उन्हें देखा और पूछताछ की। लड़कियों ने बताया कि वे अपने घर से बिना बताए आ गई हैं। जीआरपी ने दोनों लड़कियों के परिजनों से बात की और पता चला कि उनके खिलाफ गुजरात के जामनगर जिले में रिपोर्ट दर्ज है। गुजरात पुलिस दोनों बालिकाओं को लेने थाने पर आई और उन्हें सुपुर्द किया गया। लड़कियों के पास से 18500 रुपये बरामद हुए, जिन्हें गुजरात पुलिस को सौंप दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...