मिर्जापुर, जून 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पड़री थाना क्षेत्र के बौड़री गांव के पास गुरुवार की सुबह सड़क किनारे लहूलुहान अवस्था में एक युवक का शव मिला था। देर रात सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान हुई। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों का आरोप है कि जहरखुरानों ने युवक की चाकू मारकर हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया और उसके पास से लाखों रुपए व सामान लूट ले गए हैं। पुलिस दुर्घटना में युवक की मौत बता रही है। बौड़री गांव के पास सुबह एक 32 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। पीआरवी की सूचना पर पड़री पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस भेज दिया था। सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी थी। देर रात सोशल मीडिया पर शव की फोटो देख ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बिलरा पटेहरा गांव निवासी रामयश पड़री पुलिस से संपर्क किए और मोर्चरी ह...