गाज़ियाबाद, अगस्त 10 -- मुरादनगर,संवाददाता। दिल्ली मेरठ मार्ग दुहाई अंडर पास के पास शनिवार रात को बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया। पीड़िता गुजरात से केदारनाथ की पैदल यात्रा पर जा रहे है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है। गुजरात के जिला महिसागर निवासी धु्रव दरर्जी पैदल यात्रा से गुजरात से केदारनाथ पैदल ही जा रहे है। शनिवार रात को वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर दुहाई अंडरपास के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके हाथ आईफोन मोबाइल लूटकर ले गए। लूट करने के बाद बदमाश उन्हें धक्का देकर फरार हो गए। पीड़ित ने भी काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया,लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। पीड़ित ने इस संबंध में मुरादनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दिल्ली मेरठ मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों...