कुशीनगर, मई 26 -- कुशीनगर। गुजरात से कमा कर घर लौट रहा युवक पडरौना के सुभाष चौक से दो दिन पूर्व गायब हो गया है। पीड़ित के परिवारीजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस को तहरीर सौंप बेटे को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर युवक को बरामद करने में जुट गई है। पडरौना कोतवाली के गंभीरिया बुजुर्ग निवासी नौशाद अंसारी का इकलौता बेटा आरिफ अंसारी उम्र 21 वर्ष गुजरात में बेल्डिंग का काम करके परिवार की आजीविका चलाता था। पिता घर पर मजदूरी करते हैं। चार महीना बाद आरिफ गुजरात से घर लौट रहा था। उसकी मां से गोरखपुर पहुंचने पर फोन पर बात हुई। 23 मई की दोपहर 12 बजे वह बस से पडरौना के सुभाष चौक पहुंच मां को सूचना दिया। इसके बाद से वह गायब हो गया है। युवक की मां नूरजहां खातून पत्नी नौशाद अंसारी निवासिनी गंभीरिया बुजुर्ग कोतव...