वडोदरा, दिसम्बर 17 -- गुजरात से तमिलनाडु के बीच ट्रेन का सफर अब और सुहाना होने जा रहा है। पश्चिम रेलवे वलसाड - वेलांकन्नि के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगी। यह ट्रेन महाराष्ट्र होते हुए वेलांकन्नि पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास एवं जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे। ट्रेन संख्या 09047 की बुकिंग 18 दिसंबर से सभी पीआरएस काउंटरों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को एडजस्ट करने के उद्देश्य से गुजरात के वलसाड से वेलांकन्नि स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है। यह भी पढ़ें- 4 राज्यों में गुजरेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर ठहराव; देखें ...