कन्नौज, दिसम्बर 8 -- छिबरामऊ, संवाददाता। गुजरात से अपने मौसेरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने आ रहे युवक को रोडवेज बस में यात्रा के दौरान जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। उसे गंभीर हालत में सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मैनपुरी जनपद के इंदरपुर कैथोली निवासी सौरभ (22) पुत्र राजकुमार गुजरात के सूरत शहर में किसी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। परिजनों के मुताबिक वह 6 दिसंबर की शाम को ट्रेन से अपने घर इंदरपुर के लिए निकला था। वह सोमवार की सुबह मथुरा पहुंचे, और वहां से रोडवेज बस से अपने घर के लिए निकले ही थे, तभी उन्हें किसी ने जहरीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। उनके पास रखे 30 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। रोडवेज परिचालक उसको आगरा के भगवान टॉकीज के सामने छोड़कर चला गया। वहां ठेली लगाने वा...