अहमदाबाद, नवम्बर 1 -- पिछले महीने मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के बाद गुजरात सरकार ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए प्रभारी मंत्रियों की घोषणा कर दी है। इस बारे में राज्य सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि सरकार ने नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी को वडोदरा और गांधीनगर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है, जबकि वित्त मंत्री कनुभाई देसाई सूरत और नवसारी जिले का प्रभार संभालेंगे। रिवाबा जडेजा को बोटाद जिले का प्रभार दिया गया है। इस दौरान राज्य सरकार ने कुल 25 मंत्रियों को 34 जिलों का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है, इनमें से 9 मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभारी मंत्री बनाया है। अन्य नियुक्तियों में कृषि मंत्री जीतू वघानी को अमरेली और राजकोट जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। वहीं ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स मंत्री ऋषिकेश पटेल को अहमद...