अहमदाबाद, दिसम्बर 16 -- गुजरात सरकार ने 10वीं क्लास के एक छात्र की कथित तौर पर उसके सहपाठी द्वारा चाकू मारकर हत्या किए जाने के करीब 4 महीने बाद कानून के उल्लंघन के आरोप में अहमदाबाद के एक प्राइवेट स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में ले लिया है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के बाद अभिभावकों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया और दावा किया कि घायल छात्र को चाकू लगने के कई घंटों बाद तक समय पर सहायता प्रदान नहीं की गई थी। राज्य शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, अहमदाबाद शहर के खोखरा क्षेत्र में स्थित 'सेवंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल' को अपने नियंत्रण में लेने का निर्णय तब लिया गया जब अधिकारियों ने पाया कि संस्थान ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम,...