काशीपुर, अप्रैल 13 -- जसपुर। कांग्रेस के अहमदाबाद में हुए सम्मेलन से लौटे विधायक एवं कांग्रेसी गदगद हैं। शुक्रवार को विधायक आदेश चौहान व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव नईम प्रधान ने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस अध्यक्ष मलिर्काजुन खरगे की अध्यक्षता में हुए कांग्रेस सम्मेलन में पूरे देश से कांग्रेसी आये थे। कहा कि सम्मेलन से पार्टी को ओर मजबूती मिलेगी। दावा किया कि गुजरात में आगामी समय में कांग्रेस की सरकार बनने के प्रबल आसार बन गए हैं। सम्मेलन में सांसद सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, करन माहरा, यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...