लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आम आदमी पार्टी (आप) ने गुजरात व पंजाब विधानसभा उपचुनाव में जीत का जश्न मनाया। मंगलवार को राजधानी स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। ढोल-नगाड़ों पर कार्यकर्ता जमकर नाचे। प्रदेश सह-प्रभारी व पूर्व विधायक दिलीप पांडेय ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की नीतियों की जीत है। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि गुजरात की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर जीत ने यह साबित कर दिया है कि जनता भाजपा व कांग्रेस दोनों की अवसरवादी राजनीति से ऊब चुकी है। आप में उसे नई उम्मीद दिखाई दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...