अहमदाबाद, जून 14 -- अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजन खाक हो चुके शवों में अपनों को खोज रहे हैं। अपनों के आखिरी अंश के लिए अहमदाबाद पहुंचे लोग डीएनए जांच के लिए उसी बीजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां उनके प्रियजन विमान हादसे में जलकर खाक हो गए थे। अहमदबाद में एयर इंडिया के विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई 171) हादसे में मारे गए लोगों की पहचान के लिए डीनए जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है।265 शवों में से केवल 6 की पहचान पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि जांच के आधार पर छह लोगों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। अहमदाबाद पुलिस के इंस्पेक्टर चिराग गोसाईं ने बताया कि हादसे के बाद सिविल अस्पताल पहुंचे 265 शवों में से छह शवों की पहचान हो गई है। अन्य शव जो पूरी तरह से जल गए हैं उनकी पहचान डीएनए जांच के जरिए होगी जिसे पूरा होने ...