गांधीनगर, मार्च 10 -- कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी सोमवार को गुजरात विधानसभा से सस्पेंड कर दिए गए। सदन के वेल में हंगामा करने के आरोप में उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। मार्शलों के जरिए उनको सदन से बाहर निकाला गया। यह ड्रामा तब शुरू हुआ जब मेवाणी ने पिछले साल गुजरात में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान कुछ जिला कलेक्टरों पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया था। जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि इन अनियमितताओं के कारण गुजरात सरकार पर 121 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ा। मेवाणी ने कहा कि कुछ अधिकारियों ने अत्यधिक धन खर्च किया। साल 2024 के आम चुनावों के दौरान उपयोग किए गए उत्पादों और सेवाओं के लिए इन अधिकारियों ने भारी भरकम बिल प्रस्तुत किए। जिग्नेश मेवाणी के आरोपों का जवाब देते हुए संसदीय और विधायी मामलों के मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा कि लो...