एटा, सितम्बर 3 -- गुजरात मॉडल से धार्मिक उन्माद और त्योहारों पर होने वाले झगड़े रोके जाएंगे। गुजरात मॉडल प्रदेश के साथ-साथ प्रदेशों का रॉल मॉडल बनेगा। किस तरह से त्योहारों पर दंगा, फसाद रोका जाए उसे लेकर जिले से एएसपी क्राइम को एक सप्ताह के लिए ट्रेनिंग पर भेजा गया है। एक सप्ताह तक ट्रेनिंग चलेगी। ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद जिले में आकर अन्य पुलिसकर्मियों को बताया जाएगा। आगरा जोन से जिले में तैनात एएसपी क्राइम को भेजा गया है वही हाथरस से भी एक पुलिस अधिकारी को भेजा गया है। अक्सरकर देखने को मिलता है कि त्योहारों पर मिश्रित आबादी में शोभायात्रा निकालते समय झगड़ा हो ही जाता है। कई जगहों पर बड़ा फसाद भी हुआ है जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ जाती है। बवाल होने के बाद उसे रोकने में काफी समय लग जाता है और काफी नुकसान भी होता है। प्रदेश में कई जगहों...