मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के 11वें दिन मुजफ्फरपुर में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखे हमले किए। गायघाट में आयोजित जन संवाद में राहुल ने कहा, दस साल से वोट की चोरी हो रही है। इसे जल्द सबूतों के साथ सामने लाएंगे। उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 60-70 सीटों पर वोट चोरी का आरोप लगाया। यात्रा में प्रिंयका गांधी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन भी शामिल हुए। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात मॉडल बिजनेस का नहीं, बल्कि वोट चोरी का मॉडल है। संवाद को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और नेता प्रतपिक्ष तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया। इससे पहले, राहुल ने दरभंगा में यात्रा के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ बुल...