नई दिल्ली, जुलाई 6 -- दिल्ली सरकार ने मुनक नहर के 17 किलोमीटर हिस्से को सौर पैनल से ढकने की एक खास योजना शुरू की है। इसका दोहरा मकसद है। पहला पानी की बर्बादी रोकना और दूसरा स्वच्छ ऊर्जा का उत्पादन करना। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने रविवार को इसकी जानकारी दी। इस योजना के तहत दिल्ली जल बोर्ड स्टडी कर रहा है।पानी की बर्बादी और प्रदूषण से जूझती मुनक नहर मुनक नहर, जो दिल्ली की जल आपूर्ति की रीढ़ है, दो मुख्य चैनल दिल्ली सब-ब्रांच (डीएसबी) और कैरियर लाइन्ड चैनल (सीएलसी) से मिलकर बनी है। लेकिन, यह नहर रिसाव और अक्षमता की समस्या से जूझ रही है। डीएसबी में लगभग 30% पानी रिसाव और वाष्पीकरण के कारण बर्बाद हो जाता है। इसके अलावा, कचरा फेंकने और असुरक्षित खुले हिस्सों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।सोलर सिस्टम से क्या होगा फायदा? जल मंत्री प्रव...