जामनगर, दिसम्बर 5 -- गुजरात के जामनगर में एक जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंकने की घटना सामने आई है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना की निंदा करते हुए इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता को जिम्मेदार ठहराया है। उधर अपने ऊपर हुए इस हमले के बाद गोपाल इटालिया ने हमलावर को माफ कर दिया और कहा कि वह इस मामले में FIR नहीं करना चाहते। साथ ही उन्होंने आरोपी व उसके परिवार को सुखी रखने की प्रार्थना भी की।केजरीवाल ने पूछा- कांग्रेस को दर्द क्यों हो रहा इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'गुजरात में AAP की बढ़ती लोकप्रियता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को हिला दिया है। हम BJP की नाकामियों पर सवाल उठाते हैं, लेकिन दर्द कांग्रेस को हो रहा है. क्यों?'केजरीवाल ने बता...