अहमदाबाद, अगस्त 18 -- गुजरात कांग्रेस ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब अपने पुराने नेताओं की घर वापसी के प्रयास तेज कर दिए हैं। 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हुए सूर्यसिंह डाभी, ओमप्रकाश तिवारी और कांतिजी ठाकोर जैसे कई बड़े नेता अपने 500 से अधिक समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ फिर से पार्टी में वापस लौट आए हैं। गुजरात कांग्रेस की ओर से रविवार को जारी एक बयान में बताया गया कि सूर्यसिंह डाभी-प्रदेश सचिव आप, ओम प्रकाश तिवारी-अहमदाबाद शहर अध्यक्ष एवं प्रदेश संयुक्त सचिव आप, कांतिजी ठाकोर-कलोल विधानसभा उम्मीदवार-आप, रामभाई यादव प्रदेश संयुक्त सचिव, राजेशभाई भट्ट-जिला सचिव-गांधीनगर, नरेंद्रसिंह डाभी-जिला सचिव, नटवरसिंह डाभी-वार्ड अध्यक्ष, प्रवीणभाई ससला-अहमदाबाद शहर सचिव, अशोकभाई यादव-अहमदाबाद शहर कानू...