सूरत, सितम्बर 30 -- गुजरात के सूरत शहर में पुलिस को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली, जब उसने लगभग 8.77 करोड़ रुपए मूल्य की 'एम्बरग्रीस' के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एम्बरग्रीस यानी व्हेल की उल्टी को काफी कीमती माना जाता है, और विभिन्न दवाओं के बनाने में यह काम आती है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मंगलवार को इस बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के उमरा इलाके में दो वाहनों में प्रतिबंधित सामग्री ले जा रहे आरोपियों को रोका। पुलिस की तरफ से इस बारे में एक प्रेस नोट भी जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि इस बरामदगी के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए आरोपियों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। एम्बरग्रीस स्पर्म...