अहमदाबाद, अक्टूबर 23 -- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को प्रदेश के लोगों को एक बड़ी सौगात देते हुए अहमदाबाद जिले की साणंद तालुका में एक सिक्स लेन परियोजना की आधारशिला रखी। गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद शाह फिलहाल गृह राज्य के दौरे पर हैं और तीसरे दिन राज्य की राजधानी पहुंचे। इस दौरान शाह ने साणंद तालुका में अहमदाबाद-मालिया सड़क के शांतिपुरा-खोरज GIDC खंड पर सिक्स लेन के निर्माण के एक प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी। साणंद तालुका गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र का ही हिस्सा है, लेकिन प्रशासनिक रूप से यह अहमदाबाद जिले में आता है। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उपस्थित थे। इस बारे में राज्य सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि इस रास्ते से औसत 43,000 वाहन लगभग रोजाना गुजरते हैं, ऐसे में दुर्घटनाओं और यातायात की...