नडियाद, सितम्बर 30 -- गुजरात के नडियाद शहर में दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों को लालच देकर ईसाई धर्म में धर्मांतरित करने का मामला सामने आया है। आरोपी शख्स की पहचान स्टीवन मैकवान के रूप में हुई है, जो कि 28 सितंबर को एक सेमिनार में नौ नाबालिगों सहित 59 लोगों का धर्मांतरण करने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए शहर की खेड़ा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पिछले तीन सालों से इस तरह की गतिविधियों में शामिल था और इस काम के लिए विदेशी नागरिकों से धन प्राप्त कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मैकवान के बैंक खातों की जांच में पिछले तीन साल के दौरान लगभग 1.34 करोड़ र...