राजकोट, अप्रैल 19 -- गुजरात के राजकोट शहर से एक विचलित करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक महिला शिक्षिका पर 4 साल की स्कूली बच्ची पर हमला करने और उसके गुप्तांगों पर चोट पहुंचाने का आरोप लगा है, जिसके बाद आरोपी शिक्षिका के खिलाफ POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि स्कूल प्रशासन ने ऐसी किसी घटना के होने से इनकार किया है और कथित वारदात वाले दिन के स्कूल के CCTV फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए शनिवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने अपनी मां से अपने प्राइवेट पार्ट में दर्द होने की शिकायत की थी। इसके बाद हुई मेडिकल जांच में वहां आंतरिक चोट के कारण संक्रमण का पता चला। दर्द की वजह का पता चलने के बाद पीड़िता की मां पुलिस के पास पहुंच गई और उन्हें सबकुछ बताया। इसके बाद पुलिस ने 11-12 अप्रै...