नई दिल्ली, मार्च 9 -- गुजरात में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो एक तरफ जहां उत्तर पश्चिमी भारत और पश्चिमी हिमालय के अलग-अलग हिस्सों में बारिश तो दूसरी तरफ गुजरात में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात के विभिन्न हिस्सों में चार दिन तक भीषण लू चलेगी। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 9 से 12 मार्च के दौरान दक्षिण गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र हवा के कारण असुविधाजनक स्थिति रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। सौराष्ट्र और कच्छ के अंदरूनी हिस्सों और उत्तरी गुजरात रीजन के आस-पास के हिस्सों और दक्षिण गुजरात रीजन के कुछ हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान ...