नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, व.सं.। आम आदमी पार्टी ने गुजरात सरकार पर किसानों के दमन की सारी हदें पार करने का आरोप लगाया है। इसके विरोध में 31 अक्तूबर को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में महापंचायत करेंगे। सोमवार को आप के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर गुजरात प्रभारी गोपाल राय ने आरोप लगाया कि बीते रविवार को भावनगर जिले के बोटाद विधानसभा क्षेत्र के हडधड़ गांव में पंचायत कर रहे किसानों पर सरकार के इशारे पर लाठी-डंडे बरसाए गए। राय ने बताया कि भाजपा सरकार के इस दमन चक्र के खिलाफ सोमवार को पूरे प्रदेश में आप ने किसानों के साथ काला दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि आप नेता और किसान नेता मिलकर हर मंडी में जनसुनवाई करेंगे और किसानों के दुख-दर्द को सुनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...