अहमदाबाद, अगस्त 18 -- गुजरात पर मानसून एकबार फिर मेहरबान होता नजर आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के प्रभाव से गुजरात के विभिन्न हिस्सों में 19 और 20 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। उससे पहले अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान गुजरात के भरूच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, वलसाड और दमन, दादरा नगर हवेली, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और दीव जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।यहां येलो अलर्ट यही नहीं बनासकांठा, पाटन, साबरकांठा, वडोदरा, छोटा उदयपुर, नर्मद...