अहमदाबाद, मार्च 10 -- सोमवार को विधानसभा में भूपेंद्र सरकार ने बताया कि गुजरात में पिछले दो सालों में 17,000 से ज्यादा वस्तु एवं सेवा कर (GST) चोरी के मामले पकड़े गए हैं। राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि जनवरी 2025 तक पिछले दो सालों में 17,191 मामलों में 2,043.59 करोड़ रुपये की चोरी हुई। विधानसभा में बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला की ओर से कर चोरी पर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। देसाई ने लिखित जवाब में बताया कि जीएसटी अधिनियम के तहत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया गया। इसके अलावा,कर चोरी के लिए आरोपियों और व्यापारियों को आवंटित जीएसटी नंबर भी रद्द कर दिए गए। कानूनी प्रावधानों का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा कि लंबित राशि वसूलने के लिए न्यायनिर्णयन प्र...