गांधीनगर, सितम्बर 24 -- गुजरात सरकार ने प्रशासन के विकेंद्रीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रदेश में 17 नए तालुकाओं के निर्माण को मंजूरी दे दी। गांधीनगर में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया। नई तालुकाओं के निर्माण के बाद प्रदेश में ऐसे प्रशासनिक प्रभागों की कुल संख्या 265 हो जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस फैसले को प्रशासनिक सरलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला बताया, साथ ही इससे होने वाले फायदे गिनाते हुए कहा कि नई तालुकाओं के बनने से लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए अपने घर से दूर स्थित कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय, ऊर्जा और धन तीनों की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य और शैक्षिक सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। सीएम के अनुसार नए तालुकाओं के निर्माण ...