नाडियाड, मई 20 -- गुजरात एटीएस ने #ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वेबसाइटों को हैक करने, भारत विरोधी संदेश पोस्ट करने और उनके सबूत अपने टेलीग्राम चैनल पर साझा करने के आरोप में एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोप की पहचान जसीम शाहनवाज अंसारी निवासी नाडियाड के रूप में हुई है। दोनों मिलकर जो टेलीग्राम चैनल चला रहे थे, उसका नाम 'एनोनसेक' था और उस पर इन्होंने फिलिस्तीन का झंडा भी लगा रखा था। खास बात यह है कि ये दोनों आरोपी बारहवीं फेल हैं और बड़ी बड़ी वेबसाइटों को हैक कर रहे थे। ये दोनों इसके सबूत अपने टेलीग्राम चैनल पर भी शेयर करते थे। इन गिरफ्तारियों के बारे में जानकारी देते हुए एटीएस डीआईजी सुनील जोशी ने कहा, 'हमें अक्सर इनपुट मिलते हैं कि हैकर्स अलग-अलग वेबसाइट पर हमला करते हैं। हाल ही में #ऑपरेशन सिंदूर के दौर...