नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब पार्टी का अगला मिशन पंजाब बचाने के साथ गुजरात में कुछ अलग करना है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय को गुजरात का इनचार्ज बनाकर भेजा है। गोपाल राय पार्टी की बेहतरी के लिए जुट भी गए हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी 1 मई से परिवर्तन अभियान शुरू करने वाली है। अहमदाबाद में शुरू होने वाले इस अभियान के दिन आप कार्यकर्ता व्रत रखंगे और रामधुन गाएंगे। गुजरात आप प्रभारी गोपाल राय ने परिवर्तन अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि पार्टी ने गुजरात में होने वाले स्थानीय चुनावों में सभी सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। अपने संगठन को मजबूत करने के लिए,AAP 26 लोकसभा और 182 विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रतिनिधि नियुक्त करेगी। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी 1 मई को पूरे गुज...