सुल्तानपुर, अप्रैल 12 -- बेटे का शव का लाने के लिए ग्रामीण रवाना ट्रक और टैंकर की भिड़त में गई चालक रौशीद की जान भदैंया,संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेकराही निवासी एक युवक की गुजरात में मौत होने की खबर शनिवार को पहुंची तो गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। परिवारीजन एवं सगे-संबंधी शव पैतृक गांव लाने के लिए गुजरात के बडौदरा जिले के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, नेकराही गांव निवासी रौशीद अहमद (27) उर्फ़ बाबू पुत्र रईस अहमद गुजरात में सात वर्ष से ट्रक चलाता था। गुजरात प्रांत के बड़ौदरा जिले से ट्रक लोड करके कहीं जा रहा था। शनिवार की भोर में पोर के पास पहुंचा था, तभी तेज रफ्तार टैंकर से ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक रौशीद की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया है। अभी कुछ ही वर्ष पहले उसकी शादी ...